आज हमें अपने गोंड समाज को एक बेहतर तरीके से सवारने की जरुरत हैं ,ताकि अन्य समाज से गोंड समाज अपना अलग पहचान बना सके , अभी गोंडवाना समाज को देखकर लगता है भविष्य में गोंड जाती सिर्फ इतिहास बनकर रह जायेगा हैं , आज हमारे गोड़ समाज में कई ऐसे कुरुति देखे जा रहे हैं, जो अन्य समाजो के प्रभाव से आ रहे हैं गोंड समाज , और यही कुरीतियाँ हमारे समाज पर बोझ बनते जा रहे , समय के बदलना जरुरी हैं , लेकिन अपने समाज को समय के साथ जीवित रखने के साथ ही साथ बेहतर बनाना भी होगा
...........काम जारी हैं
...........काम जारी हैं