उठो जागो सबको उठावो, आगे बढ़ो सबको बढ़ाओ

आज हमें अपने गोंड समाज को एक बेहतर तरीके से सवारने की जरुरत हैं ,ताकि अन्य समाज से गोंड समाज अपना अलग पहचान बना सके , अभी गोंडवाना समाज को देखकर लगता है  भविष्य में गोंड जाती सिर्फ इतिहास बनकर  रह जायेगा  हैं , आज हमारे गोड़ समाज में कई ऐसे कुरुति देखे जा रहे हैं, जो अन्य समाजो के प्रभाव से आ रहे हैं  गोंड समाज , और यही कुरीतियाँ  हमारे समाज पर बोझ बनते जा रहे , समय के बदलना जरुरी हैं , लेकिन अपने समाज को समय के साथ जीवित रखने के साथ ही साथ बेहतर बनाना भी होगा
...........काम जारी हैं